फ्लॉवर शो में समरविला स्कूल को ओवर ऑल ट्रॉफी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरीकल्चर सोसायटी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित पुष्पोत्सव-2024 में समर विला स्कूल ने ओवरआल ट्राफी का खिताब जीता है। सिटी पार्क में 3 दिन तक आयोजित फ्लावर शो का रविवार को समापन हो गया। इस बार डहेलिया को इस फ्लावर शो का थीम फ्लावर बनाया गया था। पुष्प प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा के स्कूलों इंस्टीट्यूट तथा रिसोर्ट आदि की टीमों ने हिस्सा लिया था।
ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में 8 मार्च को प्रारंभ हुए पुष्प उत्सव-2024 में शहर की हरियाली, पार्कों की सुंदरता व रंग-बिरंगे फूलों को देखकर लोगों ने काफी आनंद उठाया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व फ्लोरीकल्चर सोसायटी की टीम ने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। रविवार को प्रदर्शनी का समापन हो गया प्रदर्शनी में फूलों की खेती, विशेषज्ञों से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंडस्कैपिंग, गमले एवं स्पॉट गार्डन की सजावट आकर्षण का केंद्र रही।
पुष्प उत्सव-2024 में समर विला स्कूल, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, कैंब्रिज स्कूल, शिव नादर यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, जेपी रिजॉर्ट की टीमों ने हिस्सा लिया था। पुष्प प्रदर्शनी में ओवरआल ट्राफी का किताब समरविला स्कूल ने जीता। जबकि दूसरे स्थान पर जेपी रिजॉर्ट एंड स्पा रहा बेस्ट सोसायटी गार्डन का पुरस्कार पूर्वांचल सिल्वर सिटी, बेस्ट यूनिवर्सिटी गार्डन का पुरस्कार बेनेट यूनिवर्सिटी, बेस्ट इंस्टीट्यूट गार्डन का पुरस्कार जिम्स, बेस्ट होटल गार्डन का पुरस्कार जेपी रिजॉर्ट तथा बेस्ट रेजिडेंशियल गार्डन का अवार्ड नंदिता सक्सेना को दिया गया।