रियल स्टेट बिजनेस में इन्वेस्ट कर गंवाए लाखों रुपये
Greater Noida News। रियल स्टेट के बिजनेस में इन्वेस्ट कर कर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से दंपति ने 10 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़त जब इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने बिसरख थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की। थक हार कर पीडि़त ने न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। न्यायालय के निर्देश पर महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऑरेंज काउंटी अहिंसा खंड इंदिरापुरम शिप्रा सनसिटी गाजियाबाद निवासी विनय कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चेरी काउंटी सोसाइटी में रहने वाला गोपाल राम उनका परिचित था। गोपाल राम ने अप्रैल 2020 में उसके सामने बिजनेस प्रपोजल रखा।
गोपाल राम ने बताया कि अगर वह रियल स्टेट के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करता है तो उसे बेहतर मुनाफा होगा गोपाल राम ने बताया कि उसकी परिचित श्रीमती संपत्ति देवी अपने फार्म बनाकर राजस्थान में रियल स्टेट का बिजनेस कर रही है वह उसका पैसा संपत्ति देवी की फॉर्म में लगवा सकता है।
वर्ष-2020 में गोपाल राम ने अपने घर पर संपत्ति देवी से उसकी मुलाकात कराई। दोनों के झांसे में आकर वह रियल स्टेट के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार हो गया। दोनों आरोपियों ने 11 दिसंबर 2020 को एक पार्टनरशिप डीड तैयार कराई जिसमें उसे फॉर्म में 34 प्रतिशत का हिस्सेदार दिखाया गया।
इसके बाद उसे 10 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कराए गए पूर्व परिचित होने के कारण गोपाल राम की बात पर विश्वास करते हुए उसने 10 लाख रुपए संपत्ति देवी की फार्म के नाम से दे दिए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके द्वारा दी गई धनराशि को कहीं पर भी इन्वेस्ट नहीं किया गया है और दोनों ने मिलकर उसे हड़प लिया है।
इस पर उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जल्द ही पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों उसे पैसे देने के नाम पर टरकाते रहे। 2023 में उसने गोपाल राम से फोन पर अपनी धनराशि वापस मांगी तो उसने धमकी दी कि वह अपनी धनराशि भूल जाए और भविष्य में अगर धन मांगा तो उसे तथा उसके परिवार को खासा महंगा पड़ेग।
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।