BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखें घोषित
BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहें युवाओं के लिए राज्य में मार्च की 15 और 16 तारीख को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाना था। जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में जारी हुए नोटिस के अनुसार परीक्षा की तारीखों को बदल दिया गया है। आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि 16 मार्च को एकल पाली की आयोजित होने वाली परीक्षा को किन्हीं कारणों से स्थगित किया जाता है। वहीं 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाने वाली परीक्षा कार्यक्रम वैसा ही रहेगा।
7 मार्च को जारी हुआ एडमिच कार्ड
आपको बता दें बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आयोग आज (7 मार्च) को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। वहीं 15 मार्च तारीख को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आपको बता दें 15 मार्च को पहली पाली में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू के साथ-साथ शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय छठी से आठवीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सामान्य विषय की परीक्षा होगी।
एक ही पाली में होगा परीक्षा का आयोजन
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार 16 मार्च को एक ही पाली में कक्षा नौंवीे से 10वीं के तहत हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6 से 10वीं कंप्यूटर साइंस, संगीत और कला विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों की परीक्षा होनी थी। आयोग की ओर से अब जानकारी दी गई है कि स्थगित की गई परीक्षा के लिए सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। वहीं उम्मीदवारों को अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।