दुकान खोलकर बेचने लगे चोरी के मोबाइल व लैपटॉप
ग्रेटर नोएडा । क्राइम रिस्पांस टीम व थाना बीटा-2पुलिस ने घरों से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 33 मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैब, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी चोरी के मोबाइल फोन के लॉक को तोडक़र अपनी दुकान पर बेच देते थे।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि क्राइम रिस्पांस टीम सीआरटी के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि घरों से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य डीपीएस तिराहे पर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर सीआरटी टीम ने डीपीएस तिराहे के पास घेराबंदी कर दी।
कुछ देर बाद मुखबिर के इशारे पर टीम के सदस्यों ने तीन लोगों को दबोच लिया। इनके पास से 28 मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक सैमसंग टैब बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इकबाल पुत्र यासीन निवासी खजूरी खास दिल्ली, रईस खान पुत्र शमी निवासी अशोक विहार कॉलोनी थाना लोनी गाजियाबाद तथा राजा पुत्र फहीम कुरैशी निवासी लोनी बताया। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मकान से मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरी के मोबाइल व लैपटॉप को राजा व रईस अपनी दुकान पर बेच देते थे।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में मोबाइल व लैपटॉप चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
एडीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों के अलावा थाना बीटा-2 पुलिस ने गश्त के दौरान यथार्थ गोल चक्कर के पास से शाहरुख पुत्र सलीम निवासी नई आबादी थाना दादरी को गिरफ्तार किया। तलाशी में इसके पास से एक तमंचा कारतूस व चोरी के पास मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने अलग-अलग स्थान से फोन चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया है।