नौकरी से कर्मचारियों को हटाना एक कबाड़ी को खासा महंगा पड़ा
Greater Noida News । चोरी करने पर नौकरी से कर्मचारियों को हटाना एक कबाड़ी को खासा महंगा पड़ा। नौकरी से हटाए जाने से गुस्सा आए कर्मचारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कबाड़ी की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। पीडि़त ने थाना दनकौर में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम मड़प्पा निवासी अरशद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह कबाड की खरीद फरोख्त का काम करता है। उसने काम करने के लिए अपने गोदाम पर लज्जू उर्फ आमिल, फिरोज व राजू को नौकरी पर रखा हुआ था। पिछले दिनों उसे पता चला कि तीनों मिलकर उसके गोदाम से सामान चोरी कर बाहर बेच रहे हैं इसके बाद उसने इन्हें नौकरी से हटा दिया।
कबाड़ी को घर में घुसकर पीटा
नौकरी से हटाने पर तीनों उससे रंजिश रखने लगे और उसे आए दिन धमकाने लगे। अरशद के मुताबिक 28 फरवरी की रात्रि को वह कासना स्थित अपने कबाड़ के गोदाम को बंद कर अपने घर आ गया। इस दौरान लज्जू उर्फ आामिल फिरोज राजू अपने साथी साहिल साजिद व शब्बू के साथ उसके घर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी।
उसने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा सुनकर उसका भतीजा फरदीन उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान आस पड़ोस के लोग मौके पर इक_ा हो गए इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।