टीबी मुक्त जनपद बनाने में एनईए के प्रयास सराहनीय: सीएमओ (CMO) ने एनईए (NEA) को किया सम्मानित
नोएडा। जनपद में क्षय रोगियों के पोषण और उन्हें भावनात्मक संरक्षण देने के कार्य में जुटी नोएडा एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही है।
नोएडा। जनपद में क्षय रोगियों के पोषण और उन्हें भावनात्मक संरक्षण देने के कार्य में जुटी नोएडा एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के प्रयासों की सर्वत्र सराहना हो रही है। एनईए ने जनपद में कई क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध कराई है।
सेक्टर-39 स्थित संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने एनईए के टीबी उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों को सराहते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने कहा कि टी0बी0 मुक्त भारत के उद्देश्य से नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा जनपद के क्षय रोगियों को गोद लेकर विगत 2 वर्षो से लगातार पोषण एवं भावनात्मक संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय कार्य है। हम जनहित में किए गये इस योगदान के लिए नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड के संबध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एन0ई0ए0 की सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव आलोक गुप्ता, राजन खुराना, मयंक गुप्ता के साथ-साथ अजय अग्रवाल उपस्थित थे।