महिला टीचर की हत्या में पति सहित चार पर एफआईआर
एक महिला टीचर की संदिग्ध मौत का लगातार उलझता जा रहा है। पुलिस ने मृतक महिला के पति, सौतेले बेटे सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि महिला टीचर को उसका पति व सौतेला बेटा प्रताडि़त करता था।
थाना वेब सिटी में दिल्ली के द्वारका निवासी सपना भारद्वाज ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी बहन कामना की शादी थॉमस जूलियस के साथ 17.10.2021 को रजिस्ट्रार गाजियाबाद के कार्यालय में हुई थी। थॉमस का पहली पत्नी से एक 18 वर्षीय बेटा एलन जूलियस भी है। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में दोनों में झगड़ा होने लगा। शादी के समय यह तय हुआ था कि थॉमस का पुत्र एलन अपनी बुआ के साथ रहेगा लेकिन एलन वहीं रहता था और उनकी बहन कामना को परेशान करता था। इस दौरान एलन जूलियस व थॉमस की बहन ने दोनों का तलाक करवा दिया। उनकी बहन कामना इंदिरापुरम के एक स्कूल में टीचर थी और उसके नाम पर कुछ संपत्ति भी थी। इस लालच में थॉमस जूलियस ने दोबारा उनकी बहन कामना को बहला-फुसलाकर और माफी मांगकर दोबारा शादी के लिए राजी कर लिया।
3 जून 2022 को एक बार फिर रजिस्ट्रार गाजियाबाद के यहां दोनों ने शादी कर ली। लेकिन थॉमस व उसका बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर उनकी बहन कामना को प्रताडि़त करने लगे। शिकायतकर्ता सपना भारद्वाज ने बताया कि उनकी मां भी बहन कामना के साथ ही रहती थी। उनका भी अचानक देहांत 17.11.2022 हो गया था। उनकी मां हार्ट पेशेंट थीं। इस कारण किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया, लेकिन जब उनकी मां की मौत हुई तो उस समय थॉमस जूलियस उनकी मां के साथ घर में अकेला था और उनकी बहन कामना डयूटी गई हुई थी।
सपना भारद्वाज ने बताया कि संतान प्राप्ति के लिए उनकी बहन कामना ने आईवीएफ करवाया था और 1 जुलाई को ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसकी जानकारी उसने 1 जुलाई को रात 8.20 बजे उन्हें दी थी। कामना बेहद खुश थी। लेकिन 1 जुलाई व 2 जुलाई की रात्रि में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना 2 जुलाई की सुबह उन्हें फोन पर मिली। उन्हें बताया गया कि कामना को एलन, थॉमस व घर पर काम करने वाला कुक (रसोईया का बेटा) हॉस्पीटल लेकर गये थे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जब अपनी बहन के शव को देखा तो उसके होंठ नीले पड़े थे व गले पर नाखून व दो काले निशान पड़े थे। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि कामना ने अपनी मृत्यु से 10 दिन पहले अपनी चल व अचल संपत्ति अपनी चारों बहनों व एक हिस्सा थामस जूलियस के नाम किया था। उन्होंने आशंका जताई है कि संपत्ति के लालच में थॉमस जूलियस व एलन जूलियस ने उनकी बहन की हत्या की है और इस साजिश में घर का कुक व उसके बेटे की भूमिका भी है।
शिकायत पर पुलिस ने थॉमस जूलियस उसके बेटे एलन जूलियस, कुक व उसके बेटे के खिलाफ धारा-302 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी वेब सिटी प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।