बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर
Top 10 Richest Actors 2023 : Bollywood के सुपरस्टार्स की फ़िल्में न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं और उन films के एक्टर्स को उनके काम के जरिये ही एक ख़ास पहचान भी मिल पाती है।
Top 10 Richest Actors 2023 : Bollywood के सुपरस्टार्स की फ़िल्में न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं और उन films के एक्टर्स को उनके काम के जरिये ही एक ख़ास पहचान भी मिल पाती है। फिलहाल आज हम उन एक्टर्स की बात करेंगें जिन्हें हाल ही में 10 Bollywood Richest Actors की लिस्ट में शामिल किया गया है।
10. Ranveer Singh –
फिल्मों में अपने सशक्त रोल और अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाने जाने वाले Ranveer Singh की इस समय नेट वर्थ 245 करोड़ है। वे सिर्फ फिल्मों को साइन करके ही नहीं बल्कि कई सारे Brands के साथ collaboration करके और अपने बिज़नेस के जरिये भी मोटी कमाई करते हैं।
9. Ajay Devgan –
Bollywood फिल्मों में अक्सर एक गंभीर किरदार निभाने वाले अजय देवगन 534 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों में एक्टर होने के साथ वे खुद एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। इसके अलावा बड़े ब्रांड्स का प्रचार करना और रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट भी उनकी अच्छी कमाई का जरिया है।
8. Ranbir Kapoor –
फिल्मों में मशहूर कपूर खानदान से आने वाले रणबीर कपूर ने अपने गुड लुक्स और कपूर फैमिली की पहचान के चलते काफी फिल्मों में जगह बनाई है। वर्तमान समय में वे एक फ़िल्म के लिए औसतन 70 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं। उनकी नेट वर्थ पर नज़र डालें तो यह 598 करोड़ है।
7. Saif Ali Khan –
कुल 1180 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक और पटौदी खानदान से आने वाले सैफ ने Bollywood में एक लम्बा समय बिताया है। न केवल फ़िल्में बल्कि एक प्रोडक्शन हाउस में साझेदारी, रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट और ब्रांड्स का प्रचार आदि सैफ अली खान की कमाई का जरिया हैं।
6. Aamir Khan –
Bollywood में Mr. Perfectionist के नाम से मशहूर आमिर खान ने कई ऐसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं जिन्हें दशकों बाद भी आज याद किया जाता है। वैसे तो वे साल में एक या दो से ज्यादा फ़िल्में नहीं साइन करते हैं लेकिन उनके कामर्शियल ब्रांड्स एडवरटाइजिंग और प्रोडक्शन वेंचर से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इस समय उनकी कुल संपत्ति 1862 करोड़ है।
5. Akshay Kumar –
Bollywood में खिलाड़ी के नाम से पहचान हासिल करने वाले अक्की अपनी फिटनेस, अनुशासन और हर तरह की फ़िल्मों में बेहतेरीन किरदार निभाने वाले हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा वे कई नामी ब्रांड्स के एम्बैसेडर भी हैं।
Top 10 Richest Actors 2023
2591 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक अक्षय बॉलीवुड के highest paid actors की लिस्ट में भी शामिल हैं। उन्होंने एक प्रोडक्शन बिजनेस में भी हिस्सेदारी ले रखी है।
4. Salman Khan –
देश में हर किसी के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की फैन फॉलोइंग लाखों -करोड़ों में हैं और उन्हें यह शोहरत मिली है उनकी हिट मूवीज से। अगर उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो वे 2910 करोड़ के मालिक हैं। फिल्मों, टीवी शो, ब्रांड के प्रचार के साथ -साथ सलमान एक सफल प्रोडक्शन हाउस SKF (Salman Khan Films) भी चलाते हैं।
3. Hrithik Roshan –
हिंदी फिल्मों में अपनी डांसिंग स्किल्स और गुड लुक्स के जरिये बेहद जल्द पहचान और सफलता पाने वाले ऋतिक रोशन आज 3101 करोड़ के मालिक हैं। वे कई स्पोर्ट्स ब्रांड्स (कपड़े और शूज आदि ) के एम्बैसेडर हैं। उनका खुद के भी स्पोर्ट ब्रांड का बिज़नेस हैं।
2. Amitabh Bachhan –
सदी के महानायक और बिग बी जैसे नाम से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन इस लिस्ट (Top 10 Richest Actors 2023) में नंबर दो पर आते हैं। Firstcry, Bikaji, Navratan जैसे बड़े ब्रांड्स का हिस्सा रहे अमित जी ने टेलीवीज़न के पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति से भी अच्छी फीस लेते हैं। इसके अलावा वे टेक्नोलॉजी जैसे फील्ड में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं। एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी के सहभागी अमिताभ बच्चन इस समय 3201 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक हैं।
1. Shahrukh Khan –
Bollywood के king कहे जाने वाले शाहरुख़ यहाँ (Top 10 Richest Actors 2023)भी एक king की तरह नंबर one पर मौजूद हैं। वे इस समय के सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर हैं जिसकी नेट वर्थ 6142 करोड़ है। वे red chilli films प्रोडक्शन के मालिक हैं और कई ब्रांड्स का प्रचार करके मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी king khan काफी तगड़ा इन्वेस्टमेंट करते हैं।