कोर्ट में पेशी पर आए बंदियों को चुपके से बेच देता था चरस
नोएडा जिला कोर्ट में पेशी पर आने वाले बंदियों को नशीले पदार्थ बेचने वाले एक आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा जिला कोर्ट में पेशी पर आने वाले बंदियों को नशीले पदार्थ बेचने वाले एक आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 102.53 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोर्ट में पेशी पर आने वाले बंदियों को चरस बेची जा रही है।
आश मौहम्मद पुत्र स्व इरफान निवासी-मौहल्ला शेखपेन, कस्बा खुर्जा, थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता-सूफी चेयरमैन वाली गली, मौहल्ला नई आबादी, कस्बा दादरी, ग्रेटर नोएडा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 102.53 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।
थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि न्यायालय सूरजपुर में पेशी पर आये कैदियो को गांजा दिया जा रहा है, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सूरजपुर परिसर में चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे आश मौहम्मद को चेक किया गया जिसके कब्जे से एक सफेद पन्नी में चरस (सुल्फा) 12 छोटे-छोटे बण्डल कुल वजन 102.53 ग्राम बरामद हुए है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त आश मौहम्मद द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी नन्दू से चरस (सुल्फा) खरीदकर लाता था और पेशी पर आये बंदियो को देता था। अभियुक्त नन्दू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।