ट्रेन की चपेट में आकर मरा
थाना दनकौर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ग्रेटर नोएडा । थाना दनकौर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जीआरपी चौकी दनकौर को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से कुछ आगे एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जीआरपी कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उन्होंने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रक ने कार में मारी टक्कर, हाईवे से नीचे पलटी
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी क्षेत्र के दादरी बाईपास पर आज सुबह तेज गति में आ रहे ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार हाईवे से नीचे पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास पर चिटहेड़ा गांव के पास तेज गति मे आ रहे ट्रक ने एक स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी है। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त होकर हाईवे से नीचे पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है। पीडि़तों ने अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
ग्रेटर नोएडा । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसटीएफ टीम व पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अकबर व रोशन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं। आरोपी दिल्ली के मजनू का टीला में कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से दुकान चलाते है। यहीं पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने का काम किया जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 9 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गत वर्ष 2022 में थाना बीटा 2 में फर्जी आधार कार्ड के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे से संबंधित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ व पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह प्रयास पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराए हैं। इन फर्जी आधार कार्डों का उपयोग कहीं देश विरोधी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा है।