दिल्ली एनसीआर

वीआईपी के काफिले में घुसी अनजान कार, मचा हडक़ंप

ग्रेटर नोएडा । थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-147 के पास एक्सप्रेसवे पर वीआईपी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। तेज गति में आ रहा स्विफ्ट डिजायर कार चालक सुरक्षा घेरे को तोडक़र बीच में आ गया और एस्कॉर्ट गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचा। वीआईपी के काफिले में अनजान गाड़ी घुसने से सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए।

गत 21 जून को नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक वीआईपी का काफिला जा रहा था। काफिले में पुलिस की एस्कॉर्ट गाडिय़ां भी लगी हुई थी। इस दौरान सेक्टर-147 नोएडा के फुट ओवर ब्रिज के पास पीछे से तेज गति में आ रहा स्विफ्ट डिजायर कार का चालक सुरक्षा घेरे में आ घुसा। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार वीआईपी की सुरक्षा में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचे वीआईपी की सुरक्षा में चूक का अहसास होते ही सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने उक्त कार चालक को दबोच लिया। इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कार चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम ढाक औरंगाबाद बुलंदशहर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर वीआईपी की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा/ बुलंदशहर। पुरानी रंजिश के चलते बीती रात्रि 70 वर्षीय किसान को बदमाशों ने गोली मारकर दी। गंभीर स्थिति में घायल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

मूल रूप से थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम धनोरी कला निवासी (70 वर्षीय) भोली सिंह ने बुलंदशहर के नगरिया गांव में जमीन खरीद रखी है। भोली सिंह अपनी पत्नी व एक पोते के साथ नगरिया गांव में ही रह रहे थे। बीती रात वह अपने घर के बाहर सो रहे थे रात्रि करीब 12 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो भोली सिंह चारपाई पर लहूलुहान स्थिति में पड़े हुए थे।

परिजन पड़ोसियों की मदद से घायल भोली सिंह को बुलंदशहर के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैलाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान भोली सिंह ने दम तोड़ दिया। मृतक के दामाद मुकेश सिंह ने बताया कि भोली सिंह की गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी गारंटी पर लाखों रुपए ब्याज पर दिलवाए थे काफी समय बीतने के बाद भी उक्त व्यक्ति इन पैसों को वापस नहीं कर रहा था। पूर्व में भी पैसों को लेकर भोली सिंह का उक्त लोगों से विवाद हो चुका था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Patrika Manch

Patrika Manch is an online media platform where we curate news, opinions, and knowledge. Our aim is to provide people with innovative and high-quality content so that they can have a unique experience in the fields of knowledge and information.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button