बेहतर रिटर्न के लालच में गंवाए लाखों
निवेश पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 203000 रुपए ठग लिए।
निवेश पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 203000 रुपए ठग लिए। पीडि़त ने थाना सेक्टर 39 में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेट वैल्यू शरणम सेक्टर-107 में रहने वाले तरुण जीत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने निवेश पर बेहतर रिटर्न का झांसा देकर उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। शुरुआत में छोटे निवेश पर उसे कुछ रिटर्न मिला इसके बाद उसने कई बार में 203000 रूपये का निवेश कर दिया। निवेश करने के पश्चात उसे जब रिटर्न नहीं मिला तो उसने उक्त व्यक्ति से बात की इस पर उसने 200000 रूपये और निवेश करने को कहा उसके द्वारा इंकार करने पर आरोपी ने उसके खाते को फ्रीज कर दिया और अपने टेलीग्राम ग्रुप से भी निकाल दिया।
पीडि़त ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
एटीएम बूथ पर धोखे से बदल दिया कार्ड, 90 हजार साफ
एटीएम बूथ में मदद करने के बहाने जालसाज ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल दिया इसके बाद उक्त एटीएम से 90 हजार निकाल लिए। पीडि़त ने थाना बीटा-2 में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ग्राम नवादा निवासी रामबाबू ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 2 मई को आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था उसने अपने खाते से 2000 रुपए निकाले इस दौरान एटीएम में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और एटीएम कार्ड को बदल दिया। कुछ समय पश्चात उसके मोबाइल फोन पर खाते से 90000 निकलने का मैसेज आया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उसने जब अपने एटीएम कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था।
ओएलएक्स (OLX) पर पुराना फर्नीचर बेचने के चक्कर में ठगे गए
ओएलएक्स पर पुराना फर्नीचर देखने का पोस्ट डालना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। जालसाज ने उसे अपने झांसे में लेकर पेटीएम से 99500 रुपये निकाल लिए। पीडि़त ने थाना सेक्टर 49 में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-45 आम्रपाली सैफायर निवासी शिवम अग्रवाल ने अपनी डायनिंग टेबल बेचने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट डाली थी। कुछ दिन पूर्व उसके पास नितिन शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि उसे डाइनिंग टेबल पसंद है और वह उसे लेना चाहता है। आरोपी ने पेटीएम पर डाइनिंग टेबल के पैसे ट्रांसफर करने को कहा इस पर उसने अपनी बहन का पेटीएम नंबर उसे दे दिया। शिवम अग्रवाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसकी बहन के पेटीएम नंबर पर एक मैसेज भेजा और उसके कुछ देर बाद उसके खाते से 99500 रुपए निकल गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।