उद्यमी के साथ यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने की जालसाजी
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए गठित की गई यूपीएसआईडीसी में फैले भ्रष्टाचार ने एक उद्यमी की नींद उड़ा दी है। उद्यमी के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है और उससे 5 लाख रूपये के प्लॉट के बदले में 27 लाख रूपये से ज्यादा की रकम वसूल ली है। न्यायालय के आदेश पर यूपीएसआईडीसी के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नोएडा के सेक्टर-36 निवासी एवं शुभम हाइड्रोटेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मदन पाल त्यागी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि यूपीएसआईडीसी द्वारा निकाली गई औद्योगिक भूखंडों की योजना में उसने 600 वर्ग मीटर प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि उसे 600 वर्ग मीटर के स्थान पर 800 वर्ग मीटर का औद्योगिक भूखंड आवंटित किया जाएगा। इसके लिए उसे 30 हजार रूपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में देने होंगे। प्लॉट का आवंटन प्राप्त होने के 30 दिन के भीतर उसने 1 लाख 20 हजार रूपये यूपीएसआईडीसी के नाम कार्यालय में जमा करा दिए।
आवंटन पत्र के मिलने के पश्चात उसने सभी धनराशि कार्यालय में जमा करा दी इसके पश्चात उसने वर्ष 2009 में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एनओसी भी प्राप्त कर ली। उसने कई बार यूपीएसआईडीसी में प्रार्थना पत्र देकर भूखंड अलॉट करने की मांग की लेकिन उसे भूखंड नहीं दिया गया। वर्ष 2014 में उसे प्लॉट पर बकाया मय ब्याज अतिरिक्त चार्ज व अनुरक्षण शुल्क आदि के रूप में 806683 रूपये जमा करा लिए गए। मदन पाल त्यागी ने बताया कि वर्ष 2015 में विभाग द्वारा उक्त प्लाट पर 354142 रूपये का फिर बकाया बताया गया। उसने यह पैसे भी कार्यालय में जमा करा दिए। पीडि़त के मुताबिक अधिकारियों ने आवंटन पत्र की शर्तों से अधिक धनराशि 27 लाख 99 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली।
उन्होंने इस संबंध में बीटा-2 थाने में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना बीटा-2 में यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक यूपीएसआईडीसी एलटीडी आर राजनगर गाजियाबाद, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लखनऊ कानपुर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जलवायु विहार के फ्लैट में लाखों की चोरी
नोएडा (चेतना मंच)। शहर के अति सुरक्षित समझे जाने वाले वीआईपी सेक्टर-25 जलवायु विहार में चोरों ने एक मकान में सेंध लगा दी। चोर यहां से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व कीमती सामान को चोरी कर ले गए घटना के समय पूरा परिवार पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाहर गया था।
सेक्टर-25 जलवायु विहार जे ब्लॉक में रहने वाले रामाश्रय चौधरी ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार गत 19 मई को अपने पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाहर गए हुए थे। 26 मई को उनकी नौकरानी पौधों को पानी देने के लिए आई थी इस दौरान मकान का ताला टूटा देख कर उसने उनकी पत्नी को फोन किया। नौकरानी ने बताया कि उनके घर का गेट खुला हुआ है। इसके बाद वह घर पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा हुआ वह घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला घर में रखी तिजोरी के लॉकेट टूटे हुए थे उन्होंने बताया कि चोर घर में रखी दो तिजोरी का ताला तोडक़र चांदी के सिक्के सोने की 5 बालियां, हीरे की 1 वाली चांदी के दो कड़े चेन आईफोन, सोने की चूड़ी, गले का सेट हीरे की नोज पिन फास्ट्रेक स्मार्टवॉच व अन्य सामान गायब था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।